देहरादून। प्राथमिक शिक्षक संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दस्तक दी है।
संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली, संरक्षक सुभाष चंद्र कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुसाई व जिला मंत्री प्रमोद सिंह रावत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मयूर विहार स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस बैठक में सभी विकासखंडों के उप शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। संघ ने सर्व शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को गत वर्षो के बोनस एवं डीए का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई। और तत्काल इसका भुगतान करने की मांग की। संगठन ने यह भी मांग रखी थी शिक्षकों को वर्ष में एक बार उनकी सर्विस बुक और पीएफ बुक का अनिवार्य रूप से अवलोकन कराया जाए ताकि यदि उसमें किसी तरह की त्रुटि होती है तो शिक्षक उसे समय रहते दुरुस्त करवा सकें। संगठन ने प्रोन्नत वेतनमान, सीसीएल, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए लगाए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी सार्वजनिक करने को कहा गया। शिक्षकों ने कहा ऐसी सटीक जानकारी न होने से शिक्षकों को इस तरह के लाभ लेने से विलंब होता है। इसके साथ ही शिक्षक नेताओं ने यह भी मांग की कि समय-समय पर उच्च शिक्षा अधिकारियों और संगठन के पदाधिकारियों के बीच संवाद स्थापित किया जाए। जिससे शिक्षकों की समस्याओं को समय रहते हल किया जा सके। बैठक में चंद्र प्रकाश पाल, विनोद लखेड़ा, मोहन हटवाल, राकेश थापा मृदुल मुकेश आदि उपस्थित रहे।