देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। BJP प्रवक्ता व विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक व चरित्र हनन की ओछी राजनीति करार देते हुए कहा कि सीएम रावत व उनके परिजनों की सूर्यधार में एक इंच भी जमीन नहीं है। अगर ऐसा पाया गया तो वे स्वयं विधायकी से व त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। इस दौरान उन्होंने सूर्यधार प्रोजेक्ट के शिलान्यास के दिन आयोजित कार्यक्रम का एक वीडियो क्लिप भी सुनाया, जिसमें मुख्यमंत्री लोगों से कह रहे हैं कि वे अपनी जमीनें न बेचें, पर्यटन आएगा, सरकार मदद करेगी।
सीएम रावत की ओर से मोर्चा संभालते हुए श्री चौहान ने कहा है कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रावत की पत्नी के नाम जिस जमीन को सूर्यधार में होना बताया है वह सूर्यधार से 30.35 किलोमीटर दूर चामासारी में है। 2012 में खरीदी गयी इस जमीन का उल्लेख मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के अपने शपथ पत्र में साफ तौर पर किया है। उन्होंने कहा है कि जिस संजय गुप्ता को कांग्रेस मुख्यमंत्री का पार्टनर बता रही है, उसने सूर्यधार में 8 नवंबर 2016 में ही जमीन खरीद ली थी। तब त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक भी नहीं थे और सरकार कांग्रेस की थी। चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के उस आरोप को भी हास्यास्पद बताया, जिसमें प्रीतम ने कहा था कि सूर्यधार में जमीनें खरीदते समय गांव वालों को सर्किल रेट भी नहीं बताये गये। उन्होंने सवाल दागा कि क्या सर्किल रेट बताने की जरूरत पडती है या फिर मुख्यमंत्री इसे तय करते हैं।
चौहान ने कहा कि जिस संजय गुप्ता की बात कांग्रेस कर रही है। उसे वे स्वयं भी जानते हैं और मुख्यमंत्री भी जानते हैं। और भी लोग उसे जानते होंगेए लेकिन वह अगर कहीं कुछ कर रहा है तो क्या उसको जानने वाले सब लोग इसके लिए जिम्मेदार होंगे। भाजपा विधायक ने इसे कांग्रेस की लोकसभा चुनावों में होने वाली हार की बौखलाहट करार दिया। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रमुख डा. देवेन्द्र भसीन, प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, ओएसडी धीरेन्द्र पंवारए सह मीडिया प्रभारी संजय वर्मा भी मौजूद थे ।