देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे से हल्द्वानी स्थित भाजपा कार्यालय में आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव सुरेश जोशी ने दी।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुमाऊं क्षेत्र की जन समस्याओं के निस्तारण हेतु महीने में एक दिन हल्द्वानी स्थित पार्टी कार्यालय में आम जन से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्रियों को अपनेअपने जिलों में जनसुनवाई कार्यक्रम पूरी जिम्मेदारी तथा गंभीरता के साथ निरंतर संचालित करने के निर्देश भी दिए।