देहरादून। पहली बार सीनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन 30 अक्टूबर से दून में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और खेलमंत्री अरविंद पाण्डेय करेंगे। यह जानकारी उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के सचिव विजेन्द्र चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि देहरादून में पहली बार अंतरराष्ट्रीय सीनियर टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन 29 अक्टूबर की शाम को शांति टेनिस एकेडमी में होगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले डालनवाला स्थित शांति टेनिस एकेडमी में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए अब तक जापान, जर्मनी, मारीशियस, ताइपे व भूटान के खिलाड़ियों ने एंट्री करवा ली है। इसके अलावा भारत के कई स्टार खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 35 प्लस, 45 प्लस और 55 प्लस आयुवर्ग की महिला व पुरु ष एकल और युगल वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राजीव नेगी भी मौजूद रहे।