सुंदर दस्तार सजाने में हरनुर सिंह रहा प्रथम

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वाधान में आयोजित सुंदर दस्तार सजाने में हरनुर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास, सुभाष रोड पर श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें पावन प्रकाश पर्व को समर्पित सुंदर दस्तार (पगड़ी) बांधने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 32 बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें 3 वर्गों में बांटा गया। बच्चों ने मोरनी स्टाइल, पटियाला साही एवं दुमाला सजाए। सीनियर ग्रुप को 6 मिनट एवं जूनियर ग्रुप को दस्तार सजाने के लिए 8 मिनट का समय दिया गया जबकि दुमाला के लिए 10 मिनट दिए गए।
 प्रतियोगिता में हरनुर सिंह ने प्रथम, तरनजीत सिंह ने द्वितीय तथा हैप्पी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिए गए । बाकी बच्चों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किए। महासचिव सेवा सिंह मठारू ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी  भी पौंटा साहिब रहते हुए सुंदर दस्तार सजाने वालों को सम्मानित किया करते थे। उन्होंने कहा कि दस्तार सिखों के सिर का ताज है। प्रतिभागियों को वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा एवं सेवा सिंह मठारू ने सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका हरप्रीत सिंह मिक्की, बलजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, हरमोहिन्द्र सिंह ने निभाई ।इस अवसर पर सतनाम सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, अमरजीत सिंह कुकरेजा, गगनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *