देहरादून। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि 13 फरवरी, 2018 को मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के आवास पर अपराह्न 4.00 बजे गेल (गैस आथरिटी आॅफ इण्डिया लि0) के सौजन्य से मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा प्रदेश के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य से हेतु सुपर-100 की लांचिंग की जायेगी। उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक को नजदिकी डिग्री काॅलेजों के शिक्षाविदों, प्राचार्यों और 8-10 इण्टर काॅलेज के टाॅपर्स विद्यार्थियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उत्तराखण्ड में सुपर-30 के माध्यम से 28 विद्यार्थियों का आईआईटी में चयन हुआ, जो पूरे देश में प्रथम स्थान पर हैं तथा इसी से प्रेरणा लेते हुए हमारी सरकार आगामी वर्षों में सुपर 100 शोधकर्ता, 50 आईएएस/पीसीएस और 50 एनडीए मिशन चलाने का विचार कर रही है।