नई दिल्ली। ऋतिक रोशन स्टारर ‘सुपर 30’ का पहला गाना रिलीज़ हो गया है। इस गाने को बेहद ही रोमांटिंक तरीके से फिल्माया गया है। जो आपको काफी पसंद आएंगे। गाने में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर के बीच बेहद ही अलग तरह का रोमांस दिखाया गया है। ‘जुगराफिया’ गाने को उदित नारायण के साथ श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज़ ने खास बना दिया है। संगीत बेहद मध्यम है, जो कि सुनने में अच्छा लगता है। संगीत की ज़िम्मेदारी अजय-अतुल की जोड़ी ने निभाई है। इस खूबसूरत गाने के लिरिक्स अमिताभ बट्टाचार्या ने लिखे हैं। गौरतलब है कि कुछ रोज़ पहले ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ है। इस ट्रेलर को फैंस ने पसंद किया है। ऋतिक की ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऐसे में फैंस के साथ साथ समीक्षकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।