देहरादून। केंद्र सरकार और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज, देहरादून को करारा झटका दिया है। एमसीआई की टीम के निरीक्षण के दौरान मिली तमाम खामियों के चलते कॉलेज को इस वर्ष तीसरे बैच के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले की अनुमति नहीं दी गई है। केंद्र सरकार का इस बाबत पत्र भी राज्य सरकार को मिल चुका है। अब वर्ष 2018-19 के लिए सुभारती मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की 150 सीटों पर दाखिले नहीं कर सकेगा। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से राज्य सरकार क आदेश भेजे गए हैं। केंद्र सरकार ने एमसीआई की सिफारिश पर यह कदम उठाया है। एमसीआइ ने छह जनवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रालय को भेजे पत्र में सुभारती कॉलेज में गंभीर खामियों का उल्लेख किया है। पत्र में कहा गया कि एमसीआइ की टीम के मोबाइल से लिए गए फोटग्राफ्स में कॉलेज अस्पताल में ओपीडी खाली दिखाई दे रही हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश मिश्रा का छह अक्टूबर, 2017 अवकाश आवेदन पत्र दिखाया गया था। मुआयने के दौरान एमसीआइ टीम को प्राचार्य नहीं मिले। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. देब्रत रॉय ने प्राचार्य के अवकाश पर होने की जानकारी दी। साथ ही कॉलेज प्रबंधन की ओर से उस तिथि पर असेसमेंट नहीं कराने के बारे में सूचित किया। एमसीआई टीम की सिफारिशों के चलते केंद्रीय स्वास्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी सुभारती मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 150 सीटों पर दाखिले की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।