रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर के परिसर में विधायक निधि से स्थापित आजाद हिन्द फौज के नायक नेता सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दर जीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को महानेता सुभाष चन्द्र बोस के पग चिन्हो पर चलने को कहा। उन्होने कहा कि हमें ऐसे महान पुरूषों को हमेशा याद रखना चाहिये। उन्होने उस्थित छात्र-छात्राओं को उनके विचारों एवं आदर्शो पर चलने की भी बात कही।
विधायक श्री ठुकराल ने कहा कि आजाद हिन्द फौज के नायक एवं अंग्रेजो को भारत भूमि से बाहर निकालने को मजबूर करने वाले ऐसे महा पुरूष नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को देश का हर व्यक्ति नमन करता है। वह हर एक भारतवासी के आदर्श एवं पे्रणाश्रोत है। ऐसे महान क्रान्तिकारी वीरों के बलिदान से ही आज हम खुले आसमान में सास ले रहे है। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा0 गंगा सिंह बिष्ट, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, डा0 डीकेपी चैधरी, सुरेश परिहार, भारत भूषण, सुलम गुप्ता, गुरमुख सिंह, रविन्द्र पासवान, जितेन्द्र यादव, राजेश यादव, रूपा शाह, विपिन शर्मा, शशिवाला, बंटी कोली सहित कालेज के छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी के कैडेड उपस्थित थे।