देहरादून। सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चौधरी सोमवार को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित फ्यूजन इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट संस्थान पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए छात्रों से मुलाकात की। साथ ही संस्थान द्वारा दिए जा रहे प्रािक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर सूचना महानिदेशक ने उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति द्वारा संस्थान में चलाए जा रहे विभिन्न रोजगारपरक कोर्स और उनकी स्थिति के बारे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने से आए छात्रों के शिक्षण-प्रशिक्षण से लेकर खाने और रहने की सुविधा के साथ ही कोर्स पूर्ण होने पर स्वरोजगार या नौकरी को लेकर संस्थान के निदेशक अरुण चमोली और आशीष नौटियाल से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों से कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को चलाने का मकसद यह है कि व्यक्ति रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों में न जाकर अपने शहर में स्वरोजगार शुरू कर दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराए।