देहरादून। 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने सूचना निदेशालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सद्भाव की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो प्रयास किये हैं, हमें उनका अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना होगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, यही हमारी देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें सबको साथ लेकर आगे बढ़ना होगा।
इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना डाॅ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक श्री राजेश कुमार, श्री आशीष त्रिपाठी, सहायक निदेशक श्री रवि बिजारनिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।