सूचना विभाग ने किया पं. दीनदयाल की पुस्तको का वितरण

नैनीताल। शासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवनवृत्त पर आधारित पुस्तकों का सैट जनपद के अतिदुर्गम बेतालघाट क्षेत्र के इन्टर कालेजों में सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया। उपाध्याय का प्रचार साहित्य उप निदेशक योगेश मिश्रा द्वारा राजकीय इन्टर कालेज बेतालघाटए राजकीय कन्या इन्टर कालेज बेतालघाटए राजकीय उच्च विद्यालय ऊंचाकोट एवं राजकीय आदर्श इन्टर कालेज खैरना में उपलब्ध कराया गया। राजकीय इन्टर कालेज बेतालघाट के प्रधानाचार्य एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सत्यभान शास्त्री से हुई वार्ता मे श्री मिश्रा ने कहा कि यह महत्वपूर्ण साहित्य है शासन ने निर्देश दिये है कि यह साहित्य विद्यालय के पुस्तकालय में रखा जाए। श्री मिश्रा से शास्त्री से कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित विद्यालयों के पुस्तकालयों पंडित दीनदयाल का साहित्य अवश्य रखी जांए तथा अध्ययन के लिए छात्रोंए अध्यापकों एवं जनमानस को अवश्य उपलब्ध करायी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *