देहरादून। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों द्वारा बच्चों को फेल करने पर कड़ी आपत्ति जतायी है। आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी के निर्देश पर आयोग की सदस्य ने सेट थामस स्कूल से स्पष्टीकरण तलब किया है। आयोग ने डीएवी पब्लिक स्कूल में भी फेल किये गये एक बच्चे को अगली कक्षा में प्रवेश दिलाया है। आयोग की सदस्य सीमा डोरा ने बताया है कि दुर्गा कंडारी निवासी चुक्खूवाला ने शिकायत की थी कि उनके बेटे आर्यन कंडारी जो कक्षा सात में अध्ययनरत था, को फेल कर दिया गया। आयोग अध्यक्ष ने इस मामले का परीक्षण कराने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में सेंट थामस स्कूल के प्रधानाचार्य से प्रकरण पर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। एक अन्य प्रकरण में आयोग ने डीपीएस स्कूल में भी फेल किये गये एक बच्चे को भी पास करवाकर अगली कक्षा में प्रवेश दिलाया है। सीमा डोरा ने बताया है कि एक शिकायत आने पर उन्होंने खुद स्कूल का दौरा किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि एक छात्रा जो सातवीं कक्षा में पांच विषयों में फेल थी। उसे अगली कक्षा में प्रवेश दिला गया। इसके अलावा आयोग सेंट जोजफ स्कूल में भी फेल बच्चों को पास करवाने के लिए हस्तक्षेप कर चुका है।