देहरादून। जिलाधिकारी एस ए मुरूगेसन ने अवगत कराया सेना द्वारा मोथरोवाला रेंज में स्माल फायरिंग अवधि बढाये जाने हेतु अनुरोध किया गया है जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं उप जिलाधिकारी देहरादून द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या पर विचार करते हुए सेना को मोथरोवाला रेंज में कुछ प्रतिबन्धों के साथ 24 अगस्त 2017 से 23 फरवरी 2018 तक छ माह की अवधि तक फायरिंग की अनुमति प्रदान की गयी है। जिसमें फायरिंग रेंज की चाहरदीवारी और तारबन्दी सुरक्षा की जाय, फायरिंग से पूर्व मुनादी एवं अन्य माध्यम से फायरिंग रेंज से सटी हुई आबादी वाले इलाकों में समुचित प्रचार-प्रसार करा लिया जाये, फायरिंग रेंज के चारों ओर टु-टीयर कार्डनिंग सिस्टम रखा जाय, फायरिंग रेंज के अन्दर कोई भी दुर्घटना घटित होने की स्थिति में सम्पूर्ण जिम्मेदारी सैन्य विभाग की होगी, जब तक चाहरदीवारी का प्राविधान नही होता तब तक समिति को दिखायी गयी अस्थाई चाहरदीवारी का प्राविधान रखा जाय।