देहरादून। बस्ते के बोझ से स्कूली बच्चों को अब मिलेगा छुटकारा, टैबलेट से होगी स्कूली पढ़ाई। इस बात पर आप भले विश्वास न करे, लेकिन यह पूरी तरह से सच है।
केंद्र सरकार ने स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए खास पहल की है। इस पहल के अंतर्गत स्कूली बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा पद्धति से जोड़ा जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसके लिए देश के सभी 25 रीजन से एक.एक केवि को चुना है। देहरादून में केवि.1 हाथीबड़कला को इसके लिए चुना गया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के उपायुक्त सौमित श्रीवास्तव ने स्कूल के कक्षा आठ के 124 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत ई प्रज्ञा कार्यक्रम के अंतर्गत ये टैबलेट बांटे जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाना हैं। उन्होंने कहा कि इस टैबलेट में कक्षा आठ के सभी विषयों का पाठ और वीडियो शामिल हैं।