देहरादून। स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा तथा उसमें स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारियों व नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी एएस मुरूगेशन ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। कैंप कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिये हैं।डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्कूल बस, मैजिक आदि में किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग न होने देने तथा वाहनों में अग्निश्मन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे, वाहन की फिटनेस, पंजीकरण, वाहन चालक का लाइसेंस आदि मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। कहा कि वाहन में फस्ट एड बॉक्स की सुविधा होनी जरूरी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी प्रकार के स्कूलों में स्कूल वाहन की स्कूल प्रबंधन व अभिभावक समिति से सही पहचान करने के साथ ही चालक-परिचालक का अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने के लिए कहा गया है। अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी बीएस रावत, सहायक परिवहन अधिकारी अरविंद आदि भी उपस्थित रहे।