मेडिकल व नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जगाई जन जागरूकता की अलख
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त 2019) के उपलक्ष्य में सप्ताह भर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत अस्पताल व इसके मोथरोवाला एवम् खुड़बुडा स्वास्थ्य केन्द्रों के स्त्री व प्रसूति रोग व शिशु रोग ओ0पी0डी0 में वीडियो के माध्यम से स्तनपान व उसके लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया। इसके अतिरिक्त अस्पताल के स्त्री एवम् प्रसूति रोग व शिशु रोग वार्ड में भी गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली माताओं को काउंसलिंग के द्वारा स्तनपान के लाभों को समझाया गया।
विश्वस्तनपान सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) एवम् यूनिसेफ के अन्तर्गत 120 देशों में मनाया जाता है। इसके अन्तर्गत स्तनपान की महत्ता प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक उपक्रम किए जाते हैं। इस वर्ष की थीम Empower parents enable breast feeding है। इस थीम के अन्तर्गत यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि स्तनपान कराने वाली माता के साथ-साथ उसके पति व उसके परिवार की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि प्रकृति की इस अनमोल उपहार में वे स्तनपाई माता का पूरा सहयोग दें। वरिष्ठ स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, डाॅ अंजलि चैधरी ने कहा स्तनपान एक नैसर्गिग प्रक्रिया होने के बावजूद स्तनपान का प्रतिशत गिरता जा रहा है यह बेहद चिंताजनक है। परिणामस्वरूप 5 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों का सम्पूर्णं शारीरिक व बौद्धिक विकास में कमी आ रहे हैं। इसी वजह से 5 वर्ष तक के बच्चों की बीमारियों एवम् मृत्यु दर का आकड़ा बढ़ रहा है। स्वस्थ्य व बुद्धिमान बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए स्तनपान को अपनाया जाना एकमात्र उपाय है।
एस.जी.आर.आर.आई.एम.एण्ड एच.एस. के कम्यूनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डाॅं0 पुनीत ओहरी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में एक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को स्तनपान व माॅं व शिशु को इससे मिलने वाले लाभों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग काॅंलेज के छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मंे स्तनपान के महत्व का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं हेतु स्तनपान पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा स्तनपान व माता-शिशु को उससे होने वाले अनेक लाभों का रंग-बिरंगे पोस्टरों के माध्यम से सजीव चित्रण किया गया। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार मेहता, चिकित्सा अधीक्षक डाॅं विनय राय व स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डाॅं0 विनीता गुप्ता, एसजीआरआर काॅलेज आफ नर्सिंग की प्राचार्या डाॅ जी0 रामालक्ष्मी ने जजों की भूमिका निभाते हुए सर्वश्रेष्ठ पोस्टरों का चुनाव किया। प्रथम पुरस्कार साक्षिका चैहान (बी0एस0सी0 नर्सिंग-द्वितीय वर्ष), द्वितीय पुरस्कार तंजिम नेक्सेल (बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष ) व तृतीय पुरस्कार डाॅ श्वेता मिश्रा (द्वितीय वर्ष, पोस्ट ग्रेजुएट स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग) ने जीता।
विजयी छात्र-छात्राओं को श्री गुरू राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज के प्राचार्य डाॅं0 अनिल कुमार मेहता के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का समन्वयन स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅं0 अंजली चैधरी के द्वारा विभागाध्यक्ष डाॅं0 विनीता गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खुडबुड़ा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ शान्तनु व मोथरोवाला स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ नेहा उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा।