स्मार्ट रोड की डीपीआर का किया गया प्रस्तुतीकरण

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और मेयर सुनील उनियाल गामा के समक्ष सचिवालय सभा कक्ष में मंगलवार को स्मार्ट रोड की डीपीआर का प्रस्तुतीकरण किया गया। ज्ञातव्य है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में वर्तमान में देहरादून की चार सड़कों को स्मार्ट रोडों के अन्तर्गत प्रस्तावित किया गया है, जिसमें आराघर-बहल चौक-ईसी रोड, आराघर-प्रिंसचौक-हरिद्वार रोड, घंटाघर-दिलाराम चौक-राजपुर रोड, घंटाघर-किशननगर चौक-चकराता रोड की कुल 8.10 किमी लम्बाई की स्मार्ट रोड का योजना में निर्माण किया जाना है। प्रस्तावित स्मार्ट सड़कों में सड़क के दोनों तरफ मल्टी यूटिलिटी सर्विस डक्ट का निर्माण किया जायेगा। जिसके अन्दर पॉवर, टेलीफोन केबल तथा पेयजल आपूत्तर्ि पाईप लाइने डाली जा सकेंगी। इन प्रस्तावित डक्टों के अन्दर श्रमिक जाकर इनकी सर्विस एवं मरम्मत कर सकेंगे, इन सर्विस डक्टों में धुएं हेतु सेंसर भी स्थापित किए जायेंगे। इससे सड़कों को बार-बार खोदना नहीं पड़ेगा और सड़कों की उम्र बढ़ेगी। इन सड़कों के दोनो ओर ड्रेन भी बनाई जायेगी। जिससे बरसात के पानी की समुचित निकासी हो सकेगी तथा जल भराव नहीं होगा। देहरादून स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट कि आईआईटी रुड़की द्वारा वैट करवा लिया गया है तथा उनके द्वारा दिए गए सुझावों को परियोजना में सम्मिलित किया जायेगा। इन स्मार्ट रोड मे आगामी 30 वर्षो की आवश्यकतानुसार सीवर लाईन भी बिछाई जायेगी। प्रोजेक्ट में तीन वर्ष का मैंटीनेंस कॉस्ट को भी शामिल किया गया है। प्रस्तुतीकरण के दौरान जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में हरिद्वार रोड (प्रिंस चौक-आराघर चौक) 1.5 किमी एवं ईसी रोड (आराघर-बहल चौक) 2.9 किमी तथा द्वितीय चरण में राजपुर रोड (घंटाघर से दिलाराम चौक) 1.8 किमी एवं चकराता रोड (घंटाघर से किशनगर चौक) 1.9 किमी का कार्य किया जायेगा।देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश बगौली ने बैठक में यह भी अवगत कराया कि आईसीसीसी एवं स्मार्ट रोड हेतु आरएफपी भी जारी कर दी गयी है। आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 26 दिसम्बर 2018 को हुई देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की उच्च स्तरीय संचालन समिति की बैठक में मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आने वाले तीन स्कूलों के स्मार्ट स्कूल में आधुनिकीकरण करने के लिए आरएफपी कर दी गई है तथा उनके द्वारा दिये गये निर्देश स्मार्ट स्कूल के अध्यापक एवं छात्रों को प्रशिक्षण देने तथा विद्यालय में जिम इंडोर गेम/ बहुउद्देश्यीय हॉल विकसित करने के लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षा अधिकारियों से सम्पर्क कर कार्यवाही गतिमान है। इस अवसर पर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी आरके सुधांशु, सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी, अपर सचिव लोनिवि डा. वी षणमुगम, अपर सचिव (ऊर्जा) कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, अपर सचिव वित्त एलएन पंत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *