देहरादून। स्थानीय परेड ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो व्यवस्थाएं रह गयी हैं। उन्हे किसी भी दशा में सांय तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर करलें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि को निर्देश दिये हैं कि मुख्य समारोह हेतु जो भी पण्डाल तैयार किया जा रहा है उसे वर्षा को देखते हुए वाटर पू्रफ टैन्ट तैयार किया जाय, उसके लिए वर्षा को देखते हुए ग्राउण्ड का समतलीकरण करते हुए जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाये ताकि वर्षा होने पर मैदान में जल भराव की स्थिति न होने पाये। उन्होने कहा कि जो व्यवस्थाएं शेष रह गयी हैं उन व्यवस्थाओं का आज सांय तक पूर्ण कर लें, जिसमें समारोह में उपस्थित होने वाले अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार करना सुनिश्चित कर लें।
उन्होने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर किये गये कार्यों का प्रदर्शित किया जायेगा तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करने हेतु 2 एल.ई.डी स्क्रीन भी लगाये जा रहे हैं, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा तथा सूचना विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन तथा सांस्कृतिक विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा सेना द्वारा पाइप बैण्ड का आयोजन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट सी.एस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप कुमार राय, सी.ओ यातायात जया बलूनी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ कैलाश गुंज्याल, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि ए.एस भण्डारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।