स्वास्य सेवा को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सजग : सीएम

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को राज्य की स्वास्य सुविधा को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में केंद्रीय स्वास्य सचिव प्रीति सूदन के साथ व्यापक र्चचा की। सीएम ने कहा कि स्वास्य सेवाओं को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सजग है। उन्होंने इस सेक्टर में केंद्र से मदद की अपेक्षा की है। मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में देश के अनेक राज्यों से श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान चार धाम मागरें में बेहतर स्वास्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। आगामी 2021 में होने वाले महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र से आर्थिक सहायता व कार्डियोलाजिस्ट के लिए एम्स के माध्यम से सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयर एम्बुलेंस की सेवा देने के लिए केन्द्र से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा की। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्य सुविधाएं मिले इसके लिए मुख्यमंत्री ने एनएचएम के फ्लेक्सी फण्ड को बढ़ाने को कहा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के लिए भी केन्द्र से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा की। उत्तराखंड को केन्द्र से 108 मोबाइल एम्बुलेंस सेवा बेड़े में इजाफा करने पर उन्होंने सचिव स्वास्य भारत सरकार का आभार जताया। स्वास्य सचिव प्रीति सूदन ने कहा ऋषिकेश एम्स में 75 प्रतिशत से अधिक फैकल्टी है। यह स्वास्य सुविधाओं के दृष्टिगत सुखद स्थिति है। ऋषिकेश में एम्स के विस्तार के लिए एनओसी मिलने से उत्तराखंड में स्वास्य सुविधाएं और बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की स्थिति को मजबूत करना जरूरी है। अटल आयुष्मान भारत योजना में चिह्नित परिवारों को बेहतर स्वास्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए पब्लिक सेक्टर को मजबूत करना जरूरी है। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्य सचिव नितेश झा, निदेशक एनएचएम युगल किशोर पंत, अपर निदेशक एनएचएम डा. सरोज नैथानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *