स्व. भण्डारी का असमय निधन समाज व पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति : सीएम

मुख्यमंत्री ने भुवन भण्डारी के पार्थिव शरीर पर किया पुष्पचक्र अर्पित, दी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने भा.ज.पा के वरिष्ठ नेता श्री भुवन भण्डारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय भुवन भण्डारी के हल्द्वानी स्थित आवास गंगा एंक्लेव तल्ली बमौरी पहुॅचकर स्वर्गीय भण्डारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्व0 भण्डारी का भावपूर्ण स्मरण कर कहा कि स्व0 भण्डारी कुशल समाज सेवक तथा निःस्वार्थ भाव से जनता की समस्याओं के प्रति सचेत रहने वाले व्यक्ति थे। वे जनता के हितों, जन समस्याओं के निराकरण एवं क्षेत्र के विकास हेतु निःस्वार्थ भाव से तत्परता से कार्य करते थे। स्वर्गीय भण्डारी का असमय संसार से विदा होना समाज एवं पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है, उन्हांने कहा कि स्व0 भुवन सामाजिक क्षेत्रों मे काफी सक्रिय रहते थे तथा समाज के गरीब तबके के रहनुमा के तौर पर जाने जाते थे। गरीब लोगों की कन्याओं के विवाह गरीबों के इलाज के लिए वे समर्पित भाव से कार्य करते थे। उन्होने पार्टी को आगे बढाने लिए बहुत ही अनुकरणीय कार्य किये है।
श्रद्धांजलि देने वालों में क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट, नेता प्रतिपक्ष डॉ.इन्दिरा हृदयेश, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री बची सिंह रावत, विधायक श्री बंशीधर भगत, श्री राजकुमार ठुकराल, श्री पुष्कर सिंह धामी, श्री दीवान सिंह बिष्ट, श्री मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, दर्जा राज्य मंत्री श्री प्रकाश हर्बोला, आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल एवं सचिव मुख्यमंत्री श्री राजीव रौतेला, डीआईजी श्री अजय जोशी, जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन, एसएसपी श्री सुनील कुमार मीणा के अलावा विभिन्न संगठनों के व्यक्ति एवं जनसमूह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *