देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत केन्ट स्थित डी.एस.ओ.आई सभागार में आयोजित स्व. ले.ज.(से.नि.) ओ.पी. कौशिक की श्रद्धांजलि सभा में सामिल हुए तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. ले.ज. कौशिक का अनुभवशील व्यक्तित्व समाज के लिये सदैव प्रेरणादायी रहा है। वे बहुत ही कर्मठ तथा जीवटता के प्रतीक थे। सैनिकों के कल्याण के लिये भी वे सदैव प्रयासरत रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ले.ज. कौशिक का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव रहा है। देश की सुरक्षा तथा सामरिक मामलों के विशेषज्ञ होने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने स्व. ले.ज.(से.नि.) ओ.पी. कौशिक के पारिवारिक सदस्यों को सांत्वना प्रदान कर ईश्वर से उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की। मुख्यमंत्री के साथ ही विधायक श्री गणेश जोशी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्व. ले.ज.(से.नि.) ओ.पी. कौशिक को श्रद्धांजलि दी।