देहरादून। DM एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कलैक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने लो.नि.वि, एन.एच, एनएचआई को अपने सम्बन्धित क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद में चिन्हित समस्त ब्लैक स्पाट के सुधारीकरण की तथा ब्लैक स्पाॅट से इतर अन्य दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हिकरण करते हुए वहां पर चेतावनी वाले साईन बोर्ड निर्गत स्थान की सूचना आदि से सम्बन्धित बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि कि तात्कालिक किये जाने वाले कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें तथा ऐसे दीर्घकालिक कार्य, जिसमें अधिक वित्तीय तथा अन्य संसाधनों की जरूरत महसूस होती हो का प्रस्ताव निर्गत करें। उन्होने सिनेमाघरों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता वीडियों चलाये जाने की निगरानी करते रहने, जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्ग पर यातायात व वाहन चलाने में बाधा उत्पन्न करने वाले होर्डिंग्स/आब्जेन्ट की आॅडिट करते हुए उसको हटाये जाने की कार्यवाही करने, फूटपाथों एवं सड़कों के किनारे अतिक्रमण की आॅडित करते हुए उन्हे हटाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग /राज्य राजमार्ग से अवैध शराब की दुकानों को हटाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्कुली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय को सम्मिलित करने पर होमवर्क करने तथा समय-2 पर स्कूली बच्चों को एवं अन्य प्रयोक्ताओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम चलाने और सड़क सुरक्षा समिति के समन्वय से सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को आपस में समन्वय बनाये रखने हेतु वाट्सएप्प गु्रप और अन्य तरह की आधुनिक युक्तियों के माध्यम से आपस में सूचना अपडेट करते रहने के निर्देश दिये। उन्होने परिवहन विभाग को यातायात के उल्लघंन से सम्बन्धित चालान लाईसेंस सीटबैल्ट/हेलमेन्ट इत्यादि में पारदर्शिता के साथ काउन्सलिंग अप्रोच अपनाते हुए मामलों को शीघ्रता से निस्तारित करने तथा लो.नि.वि, एन.एच, एन.एच.आई के सदस्यों को वर्ष 2017 की माहवार तथा 2018 तक की अबतक सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित आंकड़ों तथा परिवहन विभाग को लाइट जम्पिंग, आवेर लोडिंग, मोबाईल पर बात करने नशे से वाहन चलाने, सीटबैल्ट इत्यादि के 2017 से 2018 तक माहवार निस्तारित व अन्य मामलों की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, एस.पी यातायात लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी प्र0 अरविन्द पाण्डेय सहित लो.नि.वि, परिवहन , एन.एच, शिक्षा विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।