देहरादून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय ने अवगत कराया है कि 15 सितम्बर 2018 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे कलैक्टेªट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी है। बैठक में सड़क सुरक्षा/यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए सम्बन्धित विभागों की कार्ययोजनाओं एवं पिछले माह किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को पूर्ण विवरण सहित बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी है।