दो हिन्दुस्तान की बात करती है भाजपा: राहुल गांधी
हरिद्वार/देहरादून। गरीबों के स्थान पर चौकीदार के केवल अमीरों की चौकसी करने की बात कहते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर दो हिन्दुस्तान की बात करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाले सेना का पैसा छीन कर अंबानी को देने का कार्य कर रहे है। राहुल गांधी ने अपनी न्याय योजना की चर्चा की और कहा कि यह हिंदुस्तान के गरीबों के लिए है। सभी की गरीबी दूर होगी।
हरिद्वार में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में राहुल गांधी ने सभी को नमस्कार कर अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार की पवित्र भूमि गंगा किनारे आने पर खुशी जाहिर की। भाजपा पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा दो हिंदुस्तान की बात करती है। एक अमीरों का और एक गरीबों का, जबकि हम कहते हैं हिंदुस्तान एक और एक ही लोग होंगे। उन्होंने जनता से सवाल किया कि नोटबंदी के दौरान में रुपया बदलने की लाइन में सिर्फ गरीब खड़े थेए अमीर क्यों नहीं खड़े हुए। कहा आपने पैसा बैंक में डाला और यह पैस इन्हीं 15 लोगों के पास गया। उन्होंने कहा कि बैंकों का 3 लाख 60 हजार करोड़ों रुपये नरेंद्र मोदी ने अपने 15 इन्हीं साथियों को दिए हैं। उनका साफ कहना था कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो इन्हीं 15 लोगों से पैसे वसूल करके गरीबों को 72 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाले सोना का पैसा छीनकर अम्बानी को देने में लगे हुए है। उन्होंने बीएचएल की बंदी की बात उठाई।
बेरोजगारी की चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में आजादी के बाद इस वक्त सबसे अधिक बेरोजगारी हैं। नरेंद्र मोदी सरकार में हर रोज 27 हजार युवाओं से रोजगार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त 22 लाख नौकरियां खाली पड़ी है और उनकी सरकार आने के बाद एक साल में 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। कहा नए रोजगार के लिए कांग्रेस सरकार में किसी को कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। आप सीधे अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। 3 साल बाद उसके लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी करनी होगी।
राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार सिर्फ अमीरों की चौकसी करता है, गरीबों की चौकीदारी नहीं होती। कहा कि यही चौकीदार देश के 15 अमीरों की चौकीदारी कर रहा है और उन्हें फायदा पहुंचा रहा है। राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया कि उसने कितने लोगों को रोजगार दिया और अनिल अंबानी को जेल जाने से क्यों बचाया। गन्ना किसानों के बकाए को लेकर जनता से राहुल ने सवाल कियाए प्रधानमंत्री मोदी ने बकाया भुगतान का वादा किया थाए क्या बकाया मिला। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने हर साल के कार्यों को पहले से घोषित करेगी और आपको पता होगा कि इस साल वह आम जनता के लिए क्या लेकर आएगी। कहा कि भाजपा सरकार ने देश में भय का माहौल खड़ा किया है और कांग्रेस इस डर को खत्म करने की लड़ाई लड़ रही है।
राहुल ने कहा आज की कांग्रेस की नई योजना भारतीय अर्थव्यवस्था की चाबी है। इसके लगता ही भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से दौड़ने लगेगी। राहुल ने सभी पांचों सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सभी कांग्रेस प्रत्याशी का नाम लिया और सभी को भारी मतों से जिताने की अपील की है। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को गंगा जली और जनेऊ की माला भेंट कर स्वागत किया।