देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचेश्वर बांध परियोजना को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बांध प्रभावितों की समस्याओं को सुनने के लिए वह क्षेत्र का दौरा करने की बात कही है।
पंचेश्वर बांध परियोजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में टिहरी बांध से अधिक गांवों का विस्थापन होना है, लेकिन सरकार इस दिशा में कतई गंभीर नजर नहीं आती। उन्होंने बताया कि वह एक पांच अक्टूबर तक पंचेश्वर बांध परियोजना की जद में आने वाले गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही सुझाव लेंगे।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि परियोजना को लेकर मौजूदा स्थिति पर सरकार ने गहनता से अध्ययन की जरूरत नहीं समझी है। इसकी डीपीआर और रिवाइज डीपीआर की पूरी जानकारी उनके पास है, जो बताती है कि परियोजना में पुनर्वास एक बड़ा सवाल है। इसमें टिहरी बांध परियोजना से कहीं अधिक गांवों का पुनर्वास होना है। यदि इनके लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो यह राज्य के लिए एक बड़ा घाव बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने न तो कैबिनेट में इस परियोजना को लेकर चर्चा और न केंद्र व राज्य के बीच कोई तालमेल ही नजर आ रहा।