श्रीनगर। हेनंब गढ़वाल विविद्यालय के नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 की घोषणा कर दी गयी है। विवि के नये शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ 17 जुलाई से होगा। सोमवार को विवि प्रवेश समिति की बैठक कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विवि के नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 की घोषणा कर दी गयी। इसके तहत विवि का नया शैक्षणिक सत्र 17 जुलाई से शुरू होगा। नये शिक्षा सत्र के प्रवेश फार्मो की बिक्री 11 जुरू से शुरू होगी। विवि की डीएसडब्लू प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि इस वर्ष विवि प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि आने वाले वर्षो में विवि पूरी तरह से ऑनलाइन प्रवेश हो सके। वहीं उन्होंने बताया कि सेमेस्टर सिस्टम को और बेहतर करने के लिए इस वर्ष से परीक्षा सम- विषम विषयों पर पर आधारित होगी। सम विषयों की परीक्षा 1 मई से होगी। वहीं विवि में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से 15 जून तक होगा। बैठक में विवि के कुलसचिव डा एके झा, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित थे।