कक्षा 1 व 2 के बच्चों को नहीं मिलेगा होमवर्क
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जी हा, यह बात पूरी तरह से सच है। प्रदेश में अब कक्षा एक से कक्षा दो तक बच्चों को कोई होमवर्क नहीं मिलेगा और कक्षा तीन से दो घंटे प्रति हफ्ते का होमवर्क दिया जाएगा। जो स्कूल कक्षा एक से लेकर दो तक होमवर्क देते हुए पाये जाएंगे, उनका पंजीकरण निरस्त किया जाएगा। यही नहीं विद्यार्थियों को कोई अतिरिक्त गृह कार्य भी नहीं दिया जा सकेगा। एम पुरु षोत्तम बनाम भारत संघ मामले में मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के 29 जून 2018 केआदेश के क्रम में प्रदेश के विद्यालयी सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने शासनादेश जारी कर दिया है। आदेश का पालन हो रहा है या नहीं, इसे देखने के लिए स्कूलों में छापे के लिए सचल दल गठित किए जाएंगे। शासनादेश के मुताबिक कक्षा एक व दो में भाषा एवं गणित तथा कक्षा तीन व पांच में भाषा, गणित एवं पर्यावरण विज्ञान के अलावा कोई इतर विषय नहीं पढ़ाया जाएगा। स्कूल में एक दिन में दो या तीन विषय व दूसरे दिन अन्य दो या तीन विषयों की ही पढ़ाई होगी। विद्यालयों में सीबीएसई द्वारा लागू एनसीईआरटी की पुस्तकें ही इस्तेमाल होंगी। कक्षा एक से लेकर कक्षा दस तक के स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ भी तय कर दिया गया है।