देहरादून। होली के दिन 108 आपातकालीन सेवा द्वारा राज्य भर से कुल 858 आपातकालीन कॉल्स प्राप्त की गई, जो कि सामान्य दिनों की तुलना में लगभग दोगुनी रही। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देहरादून जिले से सर्वाधिक 282 आपातकालीन कॉल्स प्राप्त हुई।
होली के अवसर पर सम्पूर्ण राज्य से प्राप्त हुये कुल आपातकालीन मामलों में से 422 मेडिकल तथा 139 पुलिस सम्बन्धी आपातकालीन मामलेे थे, जिनमें से 77 मामले सड़क दुर्घटनाओं सम्बन्धी थे। सड़क दुर्घटना के मामलों में भी देहरादून प्रथम स्थान पर रहा, जहॉ पर सर्वाधिक 29 सड़क दुर्घटना सम्बन्धी मामलों में 108 आपातकालीन सेवा द्वारा अपनी सेवाऐं प्रदान की गई। वहीं उधमसिंह नगर, नैनीताल एवं हरिद्वार से भी क्रमश: 15, 15 एवं 09 सड़क दुर्घटना सम्बन्धी आपातकालीन मामलों में सेवाऐं प्रदान की गई।
देहरादून शहर में तैनात सभी दस एम्बुलेंस वाहन दिन भर आपातकालीन मामलों में अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे। इस अवसर पर 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने कहा कि होली के दौरान सम्पूर्ण प्रदेश में घटित होने वाली आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिये 108 सेवा की टीम ने अपनी पूरी तैयारियॉ कर रखी थी जिसके परिणाम स्वरुप ही हमारे द्वारा होली के दिन राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकी। इसके लिये उन्होंने अपनी समस्त टीम को बधाई दी, मनीश टिंकू ने यह भी बताया कि यह हमारे द्वारा पूर्व में की गयी तैयारियों का ही परिणाम था कि होली के अवसर पर हमने अधिक से अधिक आपातकालीन मामलों में अपनी त्वरित सेवाऐं प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले होली के आकड़ों की तुलना में हालॉकि इस बार होली के अवसर पर प्राप्त की गयी आपाताकालीन कॉल्स की संख्या में थोड़ा कमी देखने को मिली है लेकिन फिर भी यह सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक थी।