108 व खुशियों की सवारी सरकारी उपेक्षा के कारण खतरे में : धस्माना

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के लोगों को स्वास्थ के क्षेत्र में आपातकालीन सेवाएं देने वाली 108 व खुशियों की सवारी आज मुख्यमंत्री, जो स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, के कारण आज खतरे में हैं और मुख्यमंत्री जानबूझ कर इस आने वाली समस्या से अनजान बने हुए हैं। यह आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य कांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाया।
श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में पहले ही स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो रखी हैं ,सरकार सीएचसी व पीएचसी व जिला हस्पतालों का संचालन करने में पूरी तरह से नाकाम है, राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर सरकार बार बार सैना को देने की बात कर के यह साबित कर रही है कि सरकार के बस की बात नहीं स्वास्थ सेवाओं का संचालन करना। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से आपातकालीन 108 सेवा व खुशयिओं की सवारी का संचालन करने वाली कम्पनी से काम वापस ले कर मध्यप्रदेश की एक ऐसी कम्पनी जिसे आपातकालीन सेवाओं के संचालन का कोई तजुर्बा नहीं है को अब इन सेवाओं के संचालन का काम दे दिया गया है।
श्री धस्माना ने आरोप लगाया कि यह कम्पनी एमपी के बीजेपी के एक नेता के संरक्षण में चलती है और इस कम्पनी ने 108 व खुशियों की सवारी में कार्यरत 717 कर्मियों को सेवा से हटाने का नोटिस दे दिया है। उन्होंने कहा कि ग्यारह सालों से इस कम्पनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और सीएम कह रहे हैं कि यह हमारे कर्मचारी नहीं हैं , उन्होने कहा कि सभी 717 कर्मी उत्तराखंड मूल के हैं और सीएम का बयान बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से प्रदेश कांग्रेस मांग करती है कि वह यह सुनिश्चित करे कि नई कम्पनी एक भी कर्मी की सेवा समाप्त नही करे व उनके वेतन भत्तों में किसी प्रकार की कटौती न कि जाए।
श्री धस्माना ने कहा कि वे आज शाम राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से इस विषय पर मिल रहे हैं। पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती गरिमा दसोनि व प्रेस सचिव महेश जोशी, लाखी राम बिजल्वाण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *