देहरादून। आप भले विश्वास न करे, लेकिन यह सच है। देशी.विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में बकरी स्वयंवर का आयोजन देवभूमि उत्तराखंड में आगामी 11 मार्च को किया जाएगा। बकरियों की इस अनूठी शादी को लेकर आयोजकों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
नस्ल सुधार एवं रोजगार के अभाव में खाली हो रहे गांव से लोगों का जुड़ाव बनाए रखने के लिए ग्रीन पीपुल संगठन की ओर से टिहरी के पंतवाड़ी गांव में 11 मार्च को बकरी स्वयंवर का आयोजन किया गया है। उक्त तिथि को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक यह आयोजन होगा। बकरी स्वयंवर के इस अनूठे कार्यक्रम के लिए देश.विदेश से मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल के मार्गदर्शन में काम कर रहे ग्रीन पीपुल संगठन ने इस समारोह में प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है। इसके अलावा कृषि, पशुपालन, बागवानी एवं पहाड़ में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों को भी आमंत्रित किया गया है। कई देशों के पर्यटकों ने स्वयंवर में आने की सहमति भी दे दी है।