देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लखनऊ रूट पर मरम्मत कार्य के चलते देहरादून से संचालित होने वाली दून एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी स्थानीय रेलवे प्रशासन ने दी। स्टेशन मास्टर सीताराम सोनकर ने बताया कि हावड़ा से देहरादून आने वाली दून एक्सप्रेस 13 जून से 17 जून तक रद्द रहेगी। इसी तरह देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस 15 जून से 19 जून तक रद्द रहेगी।