15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को जनपद में हर्षोउल्लास से मनाये  जाने को लेकर कलैक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा निर्धारित की गई। कार्यक्रमानुसार प्रातः 7 बजे स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में बताया गया कि प्रातः 9 बजे सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहरण किया जायेगा तथा स्थानीय परेडग्राउण्ड में मा0 मुख्यमंत्रीजी 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर  स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, राज्य आन्दोलनकारियों व उत्कृष्ट सराहनीय कार्य करने तथा खेलकूद के प्रतिभागियों  को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम से पूर्व 14 अगस्त को स्थानीय पे्रक्षागृह नगर निगम में सांय कालीन कवि सम्मेलन  मुशायरा का आयोजन किया जायेगा। बैठक में तय किया गया  कि स्कूली छात्र/छात्राओं को प्रभातफेरी में कागज  से बने झण्डो का प्रयोग किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त एवं 15 अगस्त  को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सरकारी संस्थानांे, इमारतों व स्मारकों में एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जायेगा। सरकारी संस्थानों , पार्कों पर रंग रोगन का कार्य नगर निगम द्वारा किया जायेगा। विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर निगम द्वारा मलिन बस्तियों के आलावा आसपास के इलाकों  में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा सूचना विभाग द्वारा  14 अगस्त की सांय 6 बजे  से 10 बजे तक 15 अगस्त प्रातः 11 बजे देशभक्ति के गीतों का प्रसारण शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा। इसके अतिरिक्त  स्वतंत्रता दिवस पर आवासीय कालोनियों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम वन विभाग के माध्यम से चलाया जायेगा। इस अवसर पर चिकित्सालयों, शरणालयों व जिला कारागार में फल तथा मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम होगा। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जनपद में संचालित देशी, विदेशी, शराब की दुकानों, बार एवं कैंटीनें 14 अगस्त की रात्रि 10 बजे  से 16 अगस्त प्रातः 10 बजे तक बंद रहेंगी। परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रमों की जिम्मेदारी लो.नि.वि को सौंपी गयी। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम इसी क्रम में तहसील स्तर , विकासखण्ड स्तर पर भी सम्पन्न होंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, हरगिरि गोस्वामी, कुसुम चैहान समेत विभिन्न विभागांें के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *