देहरादून। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावली की एक जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत दावे, आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर के स्थान पर अब 15 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। बीएलओ द्वारा घर-घर जांच एवं सत्यापन का कार्य भी अब 15 दिसम्बर तक सम्पादित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि विशेष अभियान की अवधि 15 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज किए जाने, प्रविष्टियों में संशोधन एवं नाम हटाने के आवेदन अपने क्षेत्र से संबंधित बीएलओ को प्रस्तुत किए जा सकते हैं। जो भारतीय नागरिक एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हों एवं उनके नाम वर्तमान निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं हैं, वे निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने हेतु प्रारूप-6 पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।