मरीजों को नहीं मिल पा रहा सरकारी योजना का लाभ, न जाॅच हो पा रही न ही मिल रही मुफ्त दवा
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में संचालित सरकारी डाॅट्स सेंटर पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा है। इस सेंटर से टीःबी मरीजों को सरकार की योजना के अन्तर्गत निःशुल्क जाॅच व दवाईयाॅ उपलब्ध करवाई जाती हैं। बिना सूचना डाॅट्स सेंटर के बंद होने से श्री महंत इन्दिरेश अस्पमाल में आने वाले मरीजों को एक ओर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार की इस योजना को पलीता लगाया जा रहा है। पुराने मरीजों को डाॅट्स सेंटर पर टीःबीः की दवा नहीं मिल पा रही है, वहीं नए मरीजों को भी निःशुल्क टीःबी जाॅच व निःशुल्क दवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। काबिलेगौर है कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्थित डाॅट्स सेंटर उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा डाट्स सेंटर है। इस सेंटर पर प्रति माह 200 से 300 मरीज़ टीःबी उपचार परामर्श के लिए पहुंचते हैं। पिछले 10 वर्षों से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅट्स सेंटर संचालित है।
केसः1
मरीज़-मिस तानिया, उम्र-21 मोबाइल 7983504270
पिछले कई दिनों से निःशुल्क दवा लेने के आ रही हैं लेकिन डाॅट्स सेंटर पर ताला लगा होने से मायूस घर लौट गईं।
केसः2
मरीज़ पुष्पा रावत, उम्रः48 वर्ष मोबाइल 9897115968
पुष्पा का कहना है कि उन्हें अपने घर के नजदीकी डाॅट्स सेंटर में रैफर किए जाने की प्रक्रिया करवानी थी, लेकिन डाॅट्स सेंटर बंद होने के कारण वह पिछले कई दिनों से चक्क्र लगा रही हैं लेकिन रैफर नहीं बन पा रहा है। इसके कारण सरकारी दवाईयों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस बाबत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय का कहना था कि श्री महंत अस्पताल प्रबन्धन ने जिला क्षय अधिकारी देहरादून को पिछले 15 दिनों से बंद पड़े डाॅट्स सेंटर मंे आ रहे मरीजों को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि यह सेंटर जल्द ही दोबारा संचालित कर दिया जाएगा। टीःबी मरीजों को भारी परेशानी हो रही है, सरकारी गाइडलाइन के अनुसार संदिग्धर टीःबी मरीज़ की जल्द से जल्द जाॅच होनी चाहिए व उसे नियमित दवाईयाॅ मिलनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश 15 दिनों से डाॅट्स सेंटर बंद होने के कारण दूर दराज़ से आए हुए मरीजों को बैरंग वापिस लौटना पड़ रहा है।