15 दिनों के भीतर हटा दिया जायेगा शेष अतिक्रमण : ओमप्रकाश

देहरादून। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश बताया कि राजधानी का शेष अतिक्रमण 15 दिनों के भीतर हटा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक शहर में नौ हजार अतिक्रमण चिह्न्ति किए गए थे, जिनमें पांच हजार हटाये जा चुके हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद शहर के सौंदर्यीकरण पर सौ करोड़ खर्च करने की बात भी अपर मुख्य सचिव ने कही है। लंबी जद्दोजहद के बाद प्रेमनगर में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुडे अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सव्रे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण, चिन्हीकरण व अवैध भवनों में किये जा रहे सीलिंग व इस संबंध में आगामी कार्ययोजना की समीक्षा उनके द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य बदस्तूर जारी है। प्रेमनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में उच्च न्यायालय के निर्देशों का शत्-प्रतिशत पालन हुआ है। अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स की चार जोन की टीमों को प्रेमनगर से अतिक्रमण हटाने के कार्य में लगाया गया है, ताकि प्रेमनगर से अवैध अतिक्रमणों को तीव गति से हटाया जा सकें। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर से अब तक 70 प्रतिशत अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है, शेष अतिक्रमणों को हटाने का कार्य बदस्तूर जारी है। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स द्वारा देहरादून शहर के मुख्य मागरें में 9000 अवैध अतिक्रमणों का चिह्निीकरण किया गया था, जिनमें से अब तक 5000 अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है, शेष अतिक्रमणों को 15 दिनों में हटा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में सार्वजनिक मागरें से अवमुक्त करायी गयी भूमि का प्रयोग मार्ग की चौडाई बढ़ाने, फुटपाथ, नाली, यूटीलिटी डक्ट का निर्माण, ऑप्टिकल फाइबर, ऑन रोड़ पार्किंग व वैंडर जोन विकसित किये जाने के लिए किया जाना है। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री निवेदिता कुकरेती, सचिव एमडीडीए पीसी दुमका, नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल, उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, अनु सचिव दिनेश कुमार पुनेठा सहित लोनिवि, सिंचाई, विद्युत व अतिक्रमण हटाओ अभियान से जुडे संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *