16 किमी0 पैदल यात्रा तय कर मद्महेश्वर धाम पहुंचे डीएम, लिया जायजा

गौण्डार व रासी में जनता दरवार के माध्यम से सुनी जनसमस्यायें
रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मद्महेश्वर घाटी के रासी गांव से मद्महेश्वर धाम तक 16 किमी0 पैदल यात्रा तय कर मद्महेश्वर धाम का जायजा लिया तथा विकासखण्ड ऊखीमठ के सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार व रासी में जनता दरवार के माध्यम से जनसमस्यायें सुनी।
मद्महेश्वर घाटी के दोनों गांवों में आयोजित जनता दरवार को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अधिकारियों को शख्त हिदायत देते हुये कहा कि जनपद के सीमान्त गांवों में आज भी समस्याओं का अभार लगा हुआ है। इसलिये हर अधिकारी सीमान्त गांवों के समस्याओं को गम्भीरता से लेकर उनके निराकरण के प्रयास करें। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सीमान्त गांव गौण्डार में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाव के सेन्चुरी वन अधिनियम के कारण मूलभूत सुविधों का अभाव बना हुआ है। गांव में फैली हर समस्या के निराकरण के लिये प्रयास किये जायेगे। जनता दरवार में गौण्डार निवासी बलवीर सिंह पंवार ने शिकायत करते हुये कहा कि उरेडा़ द्वारा गौण्डार गांव में लघु जल विद्युत परियोजना के समय ग्रामीणो से कार्य करवाया गया था, मगर उरेडा़ विभाग व कार्यदाही संस्था द्वारा आज तक मजदूरों का भुगतान नही किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने उपजिलाधिकारी ऊखीमठ गोपाल सिंह चैहान को शीघ्र जाॅच के आदेश दिये।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़ी पटकार लगाते हुये कहा कि आपदा के बाद जो भी कार्य बिना निविदाताओं के करायें गये है वहा कार्य वैध नही हैै उन्होने एसडीएम ऊखीमठ को आपदाओं के बाद बिना निकदाताओं के कराये गये विकास कार्यो की जांच के आदेश दिये। जनता दरवार के गौण्डार निवासी कार्तिक सिंह ने शिकायत करते हुये कहा कि 2 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत के निर्मित लघु जल विद्युत परियोंजना के निर्माण कार्य मंें घौर अनिमियताऐं वर्ती गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने उरेड़ा विभाग के अधिकारियों को शीघ्र रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मद्महेश्वर धाम को विद्युत व्यवस्था से जोड़ने के प्रयास किये जायेगे। उन्होने वन विभाग को मद्महेश्वर धाम में जल मोड़ नाली के निर्माण करने के आदेश दिये।
जनता दरवार के दौरान गौण्डार गांव के ग्रामीणों द्वारा 10 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुये कहा कि मद्महेश्वर व गौण्डार गांव सहित यात्रा पडा़वों पर फैली हर समस्या के निराकरण के लिये प्रयास किये जायेगे। रांसी गांव में आयोजित जनता दरवार में भी ग्रामीणों ने कई समस्यायें रखी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा गौण्डार गांव में प्यारे फाउडेशन के लघु दवाखाना का निरीक्षण करते हुये कहा कि फाउडेशन द्वारा गौण्डार गांव में पुनीत कार्य किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पीएस0 मीणा, सीओ अभय सिंह, रेंज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद डिमरी, पीएसजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता आरसी उनियाल, खण्ड विकास अधिकारी बीसी0 शुक्ला, बीरेन्द्र पंवार, आमल सिंह पंवार, जातबर सिंह पंवार, नरोत्तम सिंह राणा, सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *