2 अगस्त से प्रारंभ होंगे एस.ओ.पी. के साथ ई-डिस्ट्रिक्ट केन्द्र

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत ई-डिस्ट्रिक्ट केन्द्रों/जनाधार केन्द्रों के माध्यम से निर्गत होने वाले प्रमाण पत्रों की कार्यवाही स्थगित है। प्रमाण पत्र निर्गत न होने की दशा में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । समस्या के समाधान/सुनवाई हेतु सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी की स्वीकृति  के क्रम में मानक परिचालन कार्यविधि (एस.ओ.पी) के साथ ही ई-डिस्ट्रिक्ट केन्द्रों को 02 अगस्त 2020 से प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने बताया कि समस्त तहसील में प्रत्येक दिन 25 प्रमाण पत्र ही पंजीकृत किये जायेंगे तथा केन्द्र के प्रभारी संचालक द्वारा 25 टोकन आमजन को दूरभाष के माध्यम से दिये जायेंगे। ई-डिस्ट्रिक्ट/जनाधार केन्द्रों का संचालन दो शिफ्ट में होगा, प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे एवं 2 बजे से 5 बजे तक प्राप्त आवेदनों का पंजीकरण/निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान जनाधार केन्द्रों पर 5 से अधिक व्यक्ति/नागरिक एकत्रित नही होंगे, जनाधार केन्द्र पर आपरेटर को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन  सुनिश्चित किया जाय, ई-डिस्ट्रिक्ट केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथ सेनिटाइज करवाये जाय, यदि किसी क्षेत्र में कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया जाता है तो उस क्षेत्र में यह अनुमति स्वतः रद्द मानी जायेगी। इसके अलावा प्रमाण पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवेदकों को दूरभाष से सूचित कर प्रमाण पत्र प्राप्त हेतु तिथि व समय की जानकारी दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *