देहरादून। यदि आपको बैंक का कोई जरूरी काम हे, तो उसको 20 दिसम्बर को जरूर निपटा लें। 21 से 26 दिसम्बर के बीच छह में से सिर्फ एक ही दिन 24 दिसम्बर को बैंक खुलेंगे। वेतन समझौते को लेकर बैंक कर्मियों की हड़ताल से आने वाले दिनों में बैंकिंग गतिविधियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक युनियन्स के उत्तराखंड संयोजक जगमोहन मेंदीरता के अनुसार वेतन समझौते व सरकार की विलय नीति के खिलाफ 21 दिसम्बर को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे जिससे 21 दिसम्बर को बैंक की सभी शाखाओं में कामकाज ठप रहेगा। इसके बाद 22 दिसम्बर को माह का चौथा शनिवार व 23 दिसम्बर को रविवार, 25 दिसम्बर को क्रिसमस का अवकाश रहेगा, जबकि 26 दिसम्बर को बैंक कर्मी फिर हड़ताल पर रहेंगे।