रुद्रप्रयाग। इस बार केदारनाथ मंदिर को लगभग 20 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर को सजाने में अनेक प्रकार के पुष्पों का प्रयोग किया जाएगा। 28 अप्रैल सांय तक बाबा केदार का मंदिर सज जाएगा। मंदिर को सजाने के लिये फूलों की डिमांड दे दी गई है। 28 अप्रैल सुबह तक ऋषिकेश के साथ ही अन्य स्थानों से फूल केदारनाथ पहुंच जाएंगे। 29 अप्रैल से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा तैयारियां बदरी-केदार मंदिर समिति ने भी जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। यात्रा तैयारियों को लेकर समिति की एक एडवांस टीम पहले ही केदारनाथ जा चुकी है। इस बार मंदिर समिति बाबा केदार के मंदिर को भव्य तरीके से सजाएंगी। मंदिर को सजाने में 15 से 20 क्विंटल तक फूलों का उपयोग किया जाएगा। खासकर मंदिर के आगे और पीछे वाले दरवाजे को भव्य तरीके से सजाया जाएगा। इन दिनों मंदिर समिति के कर्मचारी मंदिर में रंग-रौबन आदि का कार्य कर रहे हैं। मंदिर समिति इस बार नई व्यवस्था करने जा रही है। केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को ठंड से बचाने के लिये समिति की ओर से यात्रियों को निशुल्क कंबल दिए जाएंगे। यात्री इन कंबलों का उपयोग करके वापस जाते समय समिति के कर्मचारियों को वापस करेंगे। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि मंदिर को सजाने का कार्य शुरू हो गया है। कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर तीर्थ यात्रियों को भव्य नजर आएगा। मंदिर को 15 से 20 क्विंटल तक फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर को सजाने में अलग-अलग प्रकार के फूलों का उपयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंदिर को लाइटों से भी सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की एडवांस टीम केदारनाथ में व्यवस्थाएं जुटा रही है। 28 अप्रैल तक मंदिर फूल और लाइटों से सज जाएगा।