20 ग्राम स्मैक के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रायपुर पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस के अनुसार रविवार देर शाम चेकिंग के दौरान तीन नशा तस्करो को 20 ग्राम स्मैक के साथ रिंग रोड मजार के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों नशे का अवैध कारोबार करते हैं और आज ही स्मैक लेकर मिलक रामपुर से देहरादून आये थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद हिफाकत निवासी मोरोवाला क्लेमेंन्टाऊन , सोहेब खान निवासी घिसरपडी बसंत विहार और जाफिर निवासी टर्नर रोड मोरोवाला क्लेमेंन्टाऊन बताया। उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली मे फतेहगंज,रामपुर के मिलक आदि स्थानों से स्मैक को कम दामों में खरीद कर दून के स्कूल ,प्रशिक्षण संस्थानों के आस पास व अनेकों जगहों पर  बेचते हैं।
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार 
क्लेमेन्टाउन पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। क्लेमेन्टाउन पुलिस के अनुसार अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर लगाम लगाने को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को मुखबिर ने सूचना दी कि वाइल्ड लाइफ चंद्रबनी की तरफ से सुभाष नगर की ओर एक तस्कर कच्ची शराब बेचने को जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने पशु अस्पताल सुभाष नगर के पास से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपना नाम रमेश निवासी तुंतोवाला मेहूवाला माफी पटेलनगर बताते हुए उसने पुलिस के बताया कि वह गरीब परिवार से हैं और शराब बेचकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। आरोपित शराब तस्करी में पहले भी पटेलनगर से जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *