2014 में किये गये वादों का हिसाब दें PM मोदी: युवा कांग्रेस

देहरादून। प्रधानमंत्री के दून आगमन से पूर्व उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने युवाओ को लेकर 2014 में किये गये वादों का हिसाब जनता खासकर युवाओ के बीच में रखने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री से मेक इन इंडिया की स्थिति से भी अवगत कराने की बात कही है।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड प्रभारी अंकुश वर्मा ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंाच वर्ष के कार्यकाल मंे मोदी सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे जनता को राहत मिलती दिखी हो। हर वर्ग केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारणा परेशान रहा। पंाच वर्ष में जहां महंगाई बढ़ी, वहीं बेरोजगारों की संख्या में भी खासा इजाफा देखने को मिला। मोदी सरकार का नोटबंदी का फैसला हो या फिर जीएसटी का, उसने जनता की परेशानियों को बढ़ाने का ही काम किया। उन्होंने साफ कहा कि मोदी के नाम पर भाजपा नेता जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है, लेकिन जनता उनके क्रिया-कलापों को देख चुकी है और वह अब गुमराह होने वाली नहीं है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई तथा कहा कि जनता के सहयोग से कांग्रेस प्रदेश की पांचो सीटे कांग्रेस जीतने जा रही है।
युथ कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी वैभव वालिया नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दून आगमन के दौरान युवाओ को लेकर 2014 में किये गये वादों का हिसाब जनता खासकर युवाओ के बीच में रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होनें युवाओं से वायदा किया था कि सत्ता में आने पर प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है। मौजूदा समय में बेरोजगारी की स्थिति यह है कि पिछले 45 साल के रिकाॅर्ड टूट चुके हैं व जी0एस0टी0 तथा नोट बन्दी से 1 करोड़ 10 लाख नौकरियां छीनी जा चुकी हैं।
युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विकास नेगी नें कहा कि मेक इन इण्डिया नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना रही है मगर इस योजना का फायदा कहाँ और किस वर्ग को हुआ, इसका जवाब पीएम को अपने दून दौरे के दौरान जनता को देना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सोनू हसन, प्रदेश संयोजक शिवा वर्माए महानगर संयोजक मोहित ग्रोवरए वसीम अहमदए राजेश भट्टए आदित्य बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *