2019 से पहले विद्युतीकरण लक्ष्य पूरा करने की कोशिश : मुख्यमंत्री रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2019 तक घर-घर बिजली का लक्ष्य रखा है, लेकिन कोशिश है कि इसी साल आखिर तक सभी गांवों व तोकों का विद्युतीकरण कर दिया जाए।
पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों को रोशन करने पर विशेष फोकस है और सोलर पावर पैक का वितरण प्रारंभ कर सरकार ने अपनी इस प्राथमिकता का संदेश भी दिया है। सरकार इस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है। खाद्यान्न घपले के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रारंभिक जांच हुई है। प्रकरण की गहनता से जांच होगी और जो भी इसमें भागीदार होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्रधानमंत्री के पांच मंत्रों जीएसटी, डीबीटी, विद्युतीकरण, पीएमवाई, जेम के बारे में प्रगति रिपोर्ट मांगने संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। राज्य सरकार बेहतर ढंग से कार्य कर रही है और सभी लक्ष्य वक्त पर पूरे कर लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *