देहरादून। आप भले यकीन न करे, लेकिन सच है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव खासकर BJP को लेकर बाबा रामदेव ने होली के मौके पर भविष्यवाणी की है। आईये जानते है आखिर बाबा रामदेव ने क्या भविष्यवाणी…..
मीडिया में चल रही रिपोर्टो के मुताबिक बाबा रामदेव ने होली के मौके पर एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में चुनावी परिणामों के लिए BJP को लेकर भविष्यवाणी की। उनका कहना था कि पिछले चुनाव में भले BJP ने प्रचंड बहुमत के साथ विजयश्री हासिल की हो, लेकिन आने वाले चुनावों में पूर्व के बहुमत की तरह BJP की जीत कठिन नजर आ रही है। उनका साफ कहना था कि वह झूठ नहीं बोलते, जो लगता है, उसी को उनके द्वारा कहा जाता है।
आने वाले चुनावों में BJP के कई चुनौतियां होने की बात कहते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि आगामी चुनाव के बाद BJP की सरकार तो बन जाएगी, लेकिन प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना नहीं है। इसका कारण यह है कि लोगों की अपेक्षाएं पहाड़ जैसी हैं। मोदी जी पूरा कर रहे हैं, लेकिन लोग इस चीज को नहीं समझते हैं। काले धन को लेकर उन्होंने कहा कि विदेशों से कालाधन वापस आया नहीं, बल्कि यहां का धन बाहर जाने लग गया। इसलिए चुनौतियां कम नहीं है।