रूद्रपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय/माॅडल कैरियर सेन्टर द्वारा 205 पदों के लिए 04 मई को प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय रोजगार भर्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नील आॅटो प्राईवेट, राणे एनएसके स्टीयरिंग सिस्टम, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, शिरडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, यशवंतराओ टेक्निकल एण्ड ट्रेनिंग फाउण्डेशन के प्लेसमेंट अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार भर्ती मेले में शामिल होने के लिए पुरूष/महिला अभ्यर्थियों की न्यूनत आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। उन्’होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिण योग्यता प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति सहित लिखित व साक्षातकार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी www.ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।