देहरादून। झंडाजी के आरोहण के साथ ही देहरादून का प्रसिद्ध झंडा मेला शुरू हो गया है। झंडाजी मेले का सबसे खास आकर्षण दर्शनी गिलाफ ही है। पुराने उतरे हुए इस गिलाफ के टुकड़ों को संगतें अपने साथ प्रसाद के रुप में ले जाती हैं। अभी तक दर्शनी गिलाफ की अंतिम बुकिंग 2116 तक के लिए पहुंच चुकी है। जबकि सनील के गिलाफों की बुकिंग 2043 की चल रही है। आज लुधियाना के जिस परिवार से दर्शनी गिलाफ चढ़ाया है उनके परिजनों ने 102 साल पहले गिलाफ बुक किया था।