22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

देहरादून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टीयों ने भारतीय सेना एवं अपने दल द्वारा किये गये निरीक्षण के पश्चात उत्तराखंड प्रशाशन से विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया है कि विश्व भर से गुरद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिये आने वाले श्रद्धालूयों के लिये गुरुद्वारा साहिब के कपाट इस वर्ष 22 मई दिन रविवार को प्रात: 10.30 बजे खोल दिये जाएंगे l
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स नरेंदर जीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि यात्रियों की सुविधायों के लिये ट्रस्ट द्वारा अपने सभी गुरुद्वारों, धर्मशालयों, पब्लिक विश्राम आदि में रख रखाव का कार्य आरम्भ कर दिया गया है l भारतीय सेना भी अप्रैल के दूसरे सप्ताह से बर्फ कटान का कार्य आरम्भ कर देगी l
स्थानीय नागरिक, प्रशासन एवं गुरुद्वारा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी तथा सेवादार श्री हेमकुन्ट साहिब की यात्रा को सुगम बनाने हेतु तत्पर हैँ l ईश्वर से प्रार्थना है कि इस वर्ष सभी आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धांलुयों क़ी यात्रा निर्विघ्नता पूर्वक सफल हो।

**************************
समाचारों के लिए इस वेबसाइट से भी जुड़े :
👉  www.newsuklive.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *