26 को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस

देहरादून। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में आगामी 26 जुलाई को मनाये जाने के लिए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में बैठक कर रूपरेखा तैयार की गयी। तैयारी बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जनपद देहरादून में जनपद स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम 26 जुलाई को गांधी पार्क में आयोजित किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संस्कृति विभाग को देशभक्ति से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा के साथ  ही यातायात व्यवस्था सुचारू करने, नगर निगम को साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही जल संस्थान को कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग को कारगिल शहीदों के परिजनों को लाने व ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि स्कूली छात्र-छात्राओं की जूनियर वर्ग में पेन्टिंग तथा सीनियर वर्ग में निबन्ध प्रतियोगिता पूर्व में आयोजित करने के साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 26 जुलाई को गांधी पार्क में मुख्यमंत्रीजी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।  बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर वीरनारियों एवं वीरता पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जायेगा। बैठक में जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल  डी.के कौशिक ने बताया कि जनपद एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र सभी सम्बन्धितों को भेजा जा रहे हैं तथा 26 जुलाई को गांधी पार्क में क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को प्रातः 10ः20 बजे कारगिल शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा इससे पूर्व मा मुख्यमंत्री  के स्वागत हेतु 50 स्कूली छात्र/छात्राएं एवं 20 एनसीसी महिला कैडेट तिरंगे झण्डे के साथ उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों व गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकरी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक यातायात  लोकेश्वर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाई.एस चैधरी समेत परिवहन, संस्कृति व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *