देहरादून। उत्तराखंड की नवनियुक्त राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आगामी 26 अगस्त को पदभार संभालेंगी। शपथ ग्रहण के लिए शासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शपथ ग्रहण समारोह अब 26 अगस्त का दिन तय कर दिया गया है। शपथ ग्रहण के लिए शासन में अधिकारियों ने बैठक भी की, जिसमें समारोह की तैयारी पर र्चचा की गयी। कार्यक्रम 26 अगस्त की शाम को राजभवन में किया जाएगा। बेबी रानी मौर्य के परिजन और कुछ करीबियों के साथ दिल्ली, उत्तरप्रदेश की कुछ हस्तियों के भी कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है जबकि उत्तराखंड से राजनेताओं के साथ ही बड़े अफसरों कार्यक्रम में रहेंगे। जानकारी मिली है कि नई राज्यपाल 25 अगस्त को देहरादून पहुंच सकती हैं।
पाल आज छोड़ देंगे राजभवन, सराहनीय रहा कार्यकाल
देहरादून। राज्यपाल के पद पर बेबी रानी मौर्य की नियुक्ति के बाद डा. केके पाल राजभवन छोड़ने जा रहे हैं। कल राजभवन को अलविदा कह देंगे। आज उनका विदाई कार्यक्रम रखा गया। डा. पाल का कार्यकाल कई मायने में सराहनीय रहा और उन्होंने पद की गरिमा को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी। डा. पाल ने 2015 में उत्तराखंड के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी, जबकि इससे पहले वो पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के राज्यपाल रहे। उत्तराखंड आने से पहले वो मेघालय में राज्यपाल थे, इसके अलावा मिजोरम, मणिपुर में भी बतौर राज्यपाल सेवाएं दे चुके हैं। हरीश रावत सरकार में दल-बदल के दौरान उनका तत्कालीन सरकार को भरपूर मौका देने का निर्णय खासा र्चचा में रहा।