नई दिल्ली (गढ़वाल का विकास न्यूज)। रुझानों में मोदी की सुनामी के बीच बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आगामी 26 मई को होने की संभावना है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज शाम 6 बजे बीजेपी दफ्तर से देश को संबोधित करने की खबर है।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आगामी 26 मई को होने की संभावना है। बताया जाता है कि बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके अलावा 26 मई को ही बीजेपी राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद ही शपथ ग्रहण की तारीख पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इधर PM नरेंद्र मोदी के आज शाम 6 बजे बीजेपी दफ्तर से देश को संबोधित करने की खबर है।
लोकसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर करीब-करीब साफ हो चुकी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) या कहें बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. सभी 542 सीटों के रुझान आ चुके है, जिसके तहत एनडीए 340, यूपीए 104 और अन्य 98 सीटों पर आगे चल रहा हैA बीजेपी अपने दम पर 300 के आंकड़े की ओर बढ़ रही हैA